Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि , यहां मिला मामला
Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड पर कोरोना के नए वेरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है, राजधानी देहरादून के एक युवक में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है।
Uttarakhand Corona Update :
राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट एक्स बीबी 1.5 की पुष्टि हुई है , अमेरिका से वापस लौटे एक युवक में यह वायरस पाया गया है। युवक के वापस लौटते समय एयरपोर्ट पर सैंपल लिया गया था और उसके सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग की गई। जिसके बाद युवक में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि नोडल अधिकारी पंकज सिंह ने की और अब देश में कुल मिलाकर ने वैरीअंट के 8 मामले सामने आ चुके हैं।
Uttarakhand Corona Update : बता दें कि इससे पहले गुजरात , तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस नए वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं ।हैरान करने वाली बात यह है कि इसाकोग के अनुसार उत्तराखंड में नए वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार का कहना है कि नए वेरिएंट की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है और सभी सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग जांच चल रही है।
ये भी पढ़े : जोशीमठ पर सीएम धामी की आपातकाल बैठक, लिए कई बड़े फ़ैसले