Cabinet Meet on Joshimath: जोशीमठ पर सीएम धामी की आपातकाल बैठक, लिए कई बड़े फ़ैसले

Uk Tak News

Cabinet Meet on Joshimath : जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव को लेकर राज्य सरकार तक पर दिखाई दे रही है, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आपातकाल कैबिनेट बैठक बुलाई गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

Cabinet Meet on Joshimath :

Cabinet Meet on Joshimath

जोशीमठ में लगातार भू – धसाव और बढ़ती दरारों के कारण स्थानीय लोगों के आगे जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने आज कैबिनेट बैठक की और प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के साथ ही पुनर्वास लेकर कहीं अहम फैसले लिए गए। प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए राज्य सरकार 45 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए और अगले 6 महीने तक पानी और बिजली का बिल माफ किया गया।

Cabinet Meet on Joshimath

Cabinet Meet on Joshimath : मंत्रीमण्डल की बैठक के बाद मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधु और आपदा सचिव अपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में बताया –

1. जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के लिए 45 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई।

2. आपदा प्रभावितों को भवन औऱ पैकेज के रूप में धनराशि दिये जाने का निर्णय

3-  किराये के रूप में धनराशि ₹ 4,000 प्रतिमाह से बढाकर ₹ 5,000 प्रतिमाह किये जाने पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

4- राहत कैम्प में प्रति व्यक्ति भोजन के लिये प्रतिदिन ₹ 450 उपलब्ध और पशुओं के प्रतिस्थापन हेतु ₹15 हज़ार दिए जाएँगे।

Cabinet Meet on Joshimath :

Cabinet Meet on Joshimath

5- जोशीमठ की आपदा के दृष्टिगत भारत सरकार से राहत पैकेज के रूप में धनराशि प्राप्त होने तक राज्य सरकार के संसाधनों से अल्प कालिक एवं मध्य कालिक किये जाने वाले विभिन्न कार्यों पर धनराशि का व्यय किया जाएगा।

8- आगामी छः माह तक के लिये जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों / व्यक्तियों के बिजली और पानी के विद्युत बिल माफ किये जाने का निर्णय

9- आपदा प्रभावित व्यक्तियों के बैंक इत्यादि से लिये गये ऋण की वसूली को एक साल के स्थगित किये जाने के निर्देश दिये गये।

10- उत्तराखण्ड राज्य के सभी पर्वतीय शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन किये जाने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़े : क्यों मनाया जाता है लोहड़ी पर्व, क्या हुआ था इस दिन , जाने लोहड़ी की पौराणिक कथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *