Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा मतदान
Gujarat Assembly Election 2022 : चुनाव आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है गुजरात में चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगें तो 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
Gujarat Assembly Election 2022 :
दो चरणों में मतदान :
भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आज गुजरात राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीख को ऐलान किया गया है अब गुजरात में दो चरणों में मतदान किया जाएगा इसके लिए यहां 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात राज्य में भाजपा ने जीत हासिल की थी।
Gujarat Assembly Election 2022 : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गुजरात में चुनाव में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा लोग 182 सीटों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 34000 और अन्य क्षेत्रों में 51000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरदबल, इन अधिकारियों के हुए तबादले