Rural Uttarakhand Entrepreneurship Summit : मुख्यमंत्री धामी ने ”Gullaक” कार्यक्रम में लिया हिस्सा, राज्य में बढ़ेगा स्वरोजगार

Uk Tak News

Rural Uttarakhand Entrepreneurship Summit : आज राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीण उत्तराखण्ड उद्यमिता समिट 2023 ”Gullaक” में हिस्सा लिया और कहा कि इस समिट से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवसायियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

Rural Uttarakhand Entrepreneurship Summit :

Rural Uttarakhand Entrepreneurship summit

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इन ‘रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर्स’ के जरिये ग्रामीण उद्यमियों को कई प्रकार की सेवाएं मिल सकेंगी और इनक्यूबेटर्स से उद्यमियों को नए अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि #VocalForLocal से मजबूती मिलेगी और इससे विकास के नये रास्ते भी खुलेंगे साथ ही ग्रामीण उद्यमिता विकास से युवा स्वरोजगार से जुड़ेंगे सीएम ने कहा कि आज देश में आयात को निर्यात में बदलने की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है।

Rural Uttarakhand Entrepreneurship Summit

Rural Uttarakhand Entrepreneurship Summit : जहाँ सीएम धामी ने मिशन अंत्योदय सर्वे का शुभारंभ किया औऱ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता चेक दिए साथ जी वित्तीय सहयोग के निवेशकों को भी सम्मानित किया। बता दें कि रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर्स योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही है। कुछ ही समय मे प्रदेश के अन्य 11 जिलों में भी रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर स्थापित हो जाएंगे।

Rural Uttarakhand Entrepreneurship summit

ये भी पढ़े : जोशीमठ पर सीएम धामी की आपातकाल बैठक, लिए कई बड़े फ़ैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *