Joshimath Crisis News : जोशीमठ में असुरक्षित भवनों को गिराए जाने का कार्य शुरू, सैकड़ों परिवारों का टूटेगा आशियाना

Uk Tak News

Joshimath Crisis News :  जोशीमठ में असुरक्षित हो चुके भवनों को गिराने का अभियान आज से शुरू हो गया है। मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने असुरक्षित भवनों को गिराने के निर्देश दिए हैं। वैज्ञानिकों की टीम की देखरेख में लोनिवि की टीम भवनों को ढहाने का कार्य कर रही है।

Joshimath Crisis News :

Joshimath Crisis News

जोशीमठ क्षेत्र में असुरक्षित भवनों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं और उन्हें ध्वस्त करने का कार्य किया जा रहा है। वैज्ञानिकों की टीम जोशीमठ पहुंच चुकी और चिन्हित घरों को खाली कर दिया गया है साथ ही घरों को गिराने के अभियान में सबसे पहले दो होटलों को ध्वस्त किया जाएगा बता दे कि होटल को एसडीआरएफ टीम की देखरेख और एक क्रेन के साथ 60 मजदूरों की मदद से तोड़ा जा रहा है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र के 678 घरों को चिन्हित कर लिया गया है और लगातार कार्य करते हुए इन्हें जल्द ही जमींदोज किया जाएगा।

Joshimath Crisis News : दिन पर दिन जोशीमठ की हालत और भी ज्यादा खराब होती जा रही है लोगों के घरों में दरारें पड़ने के साथ ही सड़क पर भी गहरी गहरी दरारें पड़ चुकी हैं , जिनमें से पानी का रिसाव हो रहा है और ज्यादातर घर खाली कराया जा चुकी है। लेकिन अभी भी कुछ लोग घरों से अपना सामान समेटने में लगे हुए हैं

Joshimath Crisis News

Joshimath Crisis News :  वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता जोशीमठ को बचाना और लोगों के जानमाल की सुरक्षा करना है। सीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि ऐसे समय में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों को साथ मे मिलकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि लगभग 81 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है और जल्दी ही असुरक्षित स्थानों से अन्य सभी लोगों को शिफ्ट किया जाएगा तो प्रभावित लोगों को बसाने की योजना पर भी काम शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़े : जोशीमठ पर सीएम धामी की आपातकाल बैठक, लिए कई बड़े फ़ैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *