Road Safety World Series 2022 : राजधानी में 7 दिन बाद शुरु होंगे मैच, सचिन युवराज रैना सहित दिग्गज खिलाड़ी पहुंचेंगे
Road Safety World Series 2022 : 21 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 देहरादून में शुरू होने जा रही है। जिसमें सचिन युवराज रैना जैसे दिक्कत खिलाड़ी भी अपना हाथ आजमाएंगे। बता दें कि 21 सितंबर से देहरादून में क्रिकेट का रोमांच शुरू होने जा रहा है। जिसका इंतजार देहरादून के लोग बेसब्री से कर रहे हैं।
Road Safety World Series 2022 : 
ऑनलाइन टिकट :
हालांकि इससे पहले 17 सितंबर से नेट सेशन में भी खिलाड़ी खेलेंगे वह 21 सितंबर से एप्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में छह मैच होंगे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 25000 दर्शक बुक माय शो पर ऑनलाइन टिकट बुक करके वर्ल्ड मैच फ्री देखने जा सकते हैं। इस मैच में जाने के लिए 3 से 4 गुना तक महंगी टिकट लोगों को खरीदनी पड़ेगी। इस मुकाबले की टिकट 300 rs. से शुरू है जबकि रीसेंट मैच के टिकट के शुरुआत 1000 rs. से होगी। हालांकि 21 सितंबर को पहले बांग्लादेश और 24 सितंबर को इंग्लैंड लीजेंड से मैच होगा और इन दोनों ही मैच टिकट की कीमत लगभग 1000 rs. रखी गई है।
Road Safety World Series 2022 : इसके साथ बुक माय शो से टिकट खरीद कर लोग मैच देखने का लुफ्त उठा सकते हैं और अपर स्टैंड की टिकट की कीमत लगभग 1500 rs. प्रति सीट होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैचों के टिकट सस्ते दर पर मिलेंगे। इन टिकटों की कीमत 300 से शुरू होकर 500 rs. तक होगी।
ये भी पढ़ें : प्रदेश में छ युवाओं ने खोजा दिल के आकार का ताल, जानें खासियत