Visited Suddhowala Jail :छात्र छात्राओं ने सुद्धोवाला कारागार का किया भ्रमण,ली जानकारी
Visited Suddhowala Jail : डी ए वी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को सुद्धोवाला कारागार का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चो को पुलिस थाने, बाल सुधारगृह, कारागार, कचहरी, न्यायालय आदि के बारे में बताया गया कारागार के सुपरिटेंडेंट ने सभी छात्र छात्राओं को ख़ुद आकर संबोधित किया और उनको काफ़ी सारी व्यावहारिक जानकारियां दी |
Visited Suddhowala Jail :
Visited Suddhowala Jail : किस प्रकार से वो कैदियों के संबंध में कार्रवाई करते हैं| छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासाओं को सवालों के माध्यम से उनके सामने रखा।इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैदियों से किस प्रकार का क़ाम वह ले सकते हैं सुपरिटेंडेंट ने हमें बताया कि कैदियों के द्वारा बनायी गई चीज़ों का स्टॉल बाहर भी लगाया जाता है। जिसे कोई भी खरीद सकता है। इसके अलावा कारागार में महिला बैरक एकांत बैरक आदि के बारे में भी छात्र छात्राओं ने जानकारी हासिल की।