Heart Shaped Lake In Madmaheshwar : प्रदेश में छ युवाओं ने खोजा दिल के आकार का ताल, जानें खासियत
Heart Shaped Lake In Madmaheshwar : उत्तराखंड राज्य अपनी खूबसूरती को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है। वहीं अब 6 युवाओं ने मदमहेश्वर घाटी में दिल के आकार का एक नया ताल खोज लिया है।
Heart Shaped Lake In Madmaheshwar :
दिल के आकार का ताल :
प्रकृति प्रेमी है इन युवाओं ने रुद्रप्रयाग जिले से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक नया ताल को खोज निकाला है। यह ताल लगभग 16,500 फीट ऊंचाई पर है साथ ही यह 1 किलोमीटर में फैला हुआ है। मदमहेश्वर घाटी में स्थित ताल का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है, लेकिन दिल के आकार का यह ताल बहुत ही सुंदर और भव्य है। इस अज्ञात ताल तक पहुंचने के लिए लगभग 60 किमी ट्रेक करना पड़ेगा जो जोखिम भरा हैै। वहीं खोज करने वाले युवाओं में अभिषेक पंवार, आकाश पंवार, दीपक पंवार, विनय नेगी, ललित मोहन लिंगवाल और अरविंद रावत शामिल हैं।
Heart Shaped Lake In Madmaheshwar : वहीं रुद्रप्रयाग के जिला खेल और साहसिक खेल अधिकारी सुशील नौटियाल का कहना है कि इन युवाओं द्वारा नए ताल की खोज करना गौरव की बात है। अब युवाओं से संपर्क कर ट्रेकिंग सर्किंट और ताल की जानकारी ली जायेगी और जल्द ही विभागीय स्तर पर वहां एक ट्रेकिंग दल भेजा जायेगा।
ये भी पढ़ें : लंपी रोग की रोकथाम के लिए मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों को कहा ऐसा
.