PM Modi Visit Morbi : पीएम मोदी ने मोरबी के घटनास्थल का किया निरीक्षण, घायलों से की मुलाकात
PM Modi Visit Morbi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज गुजरात में मोरबी के ब्रिज हादसे घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने काफी देर तक हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ घटना स्थल का दौरा किया साथ ही घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना।
PM Modi Visit Morbi : घटनास्थल पर निरीक्षण :
पीएम मोदी आज मोरबी में झूलापुल के घटनास्थल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और उनका हाल जाना साथ ही पीएम ने बचाव और राहत कार्यों करने वाले NDRF और सेना के जवानों से मिलकर पुल गिरने की दुर्घटना की जानकारी ली। इससे पहले प्रधानमंत्री ने पुल हादसे को लेकर हाई लेवल मीटिंग भी की थी।
PM Modi Visit Morbi : बता दें कि गुजरात के मच्छू नदी पर बने मोरबी पुल हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। जिसमें अभी तक 135 लोग जान जा चुकी है और कई घायलों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अभी भी नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें : नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर का वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड