Cabinet Order : अधिकारियों ने दबाया कैबिनेट का आदेश
Cabinet Order : रिफॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत केंद्र उत्तराखंड को 3700 करोड रुपए का बजट देने के लिए तैयार हैं। इस योजना में उत्तराखंड की ओर से अपना शेयर देने के लिए भी जनवरी में हुई कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूर किया जा चुका है।
Cabinet Order : 
केंद्र सरकार की नाराजगी :
लेकिन शासन की ओर से अभी तक इसका जीओ जारी नहीं हो पाया। इसकी फाइल अभी भी वित्त विभाग में ही फंसी हुई है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने नाराजगी भी जताई है। इस योजना को मंजूरी कराने वाला उत्तराखंड सबसे पहले राज्यों में था। जबकि हिमाचल ने इस योजना को बाद में मंजूर किया और हिमाचल में योजना के टेंडर तक हो चुके हैं। हालांकि योजना कोर्ट गाने पर वित्त सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने अनुभाग के अफसर कर्मचारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।
Cabinet Order : मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि ओरिजिना मैप किसी भी तरह की देरी नहीं होगी। जल्द ही विधिवत जो जारी कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है जिओ जारी होते ही काम शुरू किया जाएगा। इस योजना से ऊर्जा निगम की स्थिति में बड़ा सुधार होगा।
ये भी पढ़ें : बनने जा रहा दुनिया का पहला स्पेस होटल, मना सकेंगे छुट्टियां