Drunk Doctor Viral Video : नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर का वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड
Drunk Doctor Viral Video : डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन जब डॉक्टर ही नशे की हालत में मरीजों को देखने लगे तो सोचिए मरीज की हालात क्या होगी। जी हां ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून के रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने आया है। जहां नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है।
Drunk Doctor Viral Video :
सोशल मीडिया पर रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें डॉक्टर अस्पताल में लड़खड़ाती जुबान से नशे की हालत में मरीजों को डिस्चार्ज करने की बात कह रहा है। इस दौरान एक तीमारदार ने डॉक्टर का वीडियो बना दिया और वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। जिसेके बाद विभागीय अधिकारियों ने जांच की और प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए डॉक्टर की सेवाओं को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर द्वारा अस्पताल में नशे की हालत के दौरान मरीजों को देखना कर्तव्यों का उल्लंघन है इसलिए शराबी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर जाना मारीजों का हाल, दिया आश्वासन