PM Modi In Uttarakhand : श्रीनगर जनसभा में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी
PM Modi In Uttarakhand : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए गिने-चुने दिन बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेता उत्तराखंड में रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के श्रीनगर पहुंचते ही हर-हर मोदी और जयश्री राम के नारे लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो पार्टी कभी दिवंगत जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहते थे। आज उन्हीं के नाम पर वोट मांग रहे हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के विकास और उपलब्धियों को भी गिनवाया।
PM Modi In Uttarakhand : 
गढ़वाली में संबोधन :
PM Modi In Uttarakhand : जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा यानी गढ़वाली भाषा में जनता को संबोधित किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा का दृष्टि पत्र उत्तराखंड में विकास लेकर आएगा और इस दशक को उत्तराखंड दशक बनाने में मील का पत्थर साबित होगा साथ ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड के वीरों को याद करते हुए उनको प्रणाम किया। वहीं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कि कहा आज तक कांग्रेस को चारधाम की याद नहीं आई है और अब चुनाव के दौरान उन्हें चार धाम याद आ गया है।
ये भी पढ़ें : भाजपा के घोषणापत्र पर कांग्रेस ने उठाए सवाल