Teacher Molested : नशे में धुत शिक्षक ने छात्राओं से की छेड़छाड़
Teacher Molested : पौड़ी के चौबट्टाखाल में छेड़छाड़ करने मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ की है। वहीं छात्राओं ने लिखित में विद्यालय प्रबंधन को शिकायत की है। तो अभिभावकों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Teacher Molested :
एनसीसी शिविर में छेड़छाड़ :
दरअसल चौबट्टाखाल के इंटर कॉलेज में विद्यालय द्वारा एनसीसी शिविर लगाया गया था। इस दौरान नशे में धुत एक शिक्षक लगभग रात 9:00 बजे छात्राओं कमरे में आकर छेड़छाड़ करने लगा। जब छात्रों ने विरोध किया तो शिक्षक ने उन्हें डराया धमकाया भी।
Teacher Molested : 
कार्यवाही की मांग :
Teacher Molested : हालाकिं के छात्राओं ने साहस दिखाते हुए शिक्षक को कमरे से बाहर खदेड़ दिया। अभिभावकों ने पुलिस में तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : एक गांव ऐसा भी जहां हर घर में टेस्ला कार मौजूद……..