Prime Minister : प्रधानमंत्री मोदी ने देश के बँटवारे को याद कर कहा , विभाजन के दर्द को कभी भूल नही सकता
Prime Minister : प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के बँटवारे को याद करते हुए कहा की मैं उन सभी लोगों को श्रधांजलि देता हूँ जिन्होंने भारत पाकिस्तान विभाजन के दौरान अपनी जान गवाई , 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिस सरकार से मिली आज़ादी को देश के लोग ख़ुशी और गर्व के साथ मनाते है लेकिन देश के लोगों को विभाजन का आघात भी सहना पड़ता है |
Prime Minister :
Prime Minister : देश के विभाजन के कारण लगभग 20 लाख मिलियन लोग प्रभावित हुए इनमे से लाखों लोगों को अपना गाँव अपनी ज़मीन छोड़नी पड़ी और शरणार्थी के रूप में नया जीवन जीने को मजबूर होना पड़ा वही प्रधानमंत्री मोदी में कहा की आज देश बहुत आगे बढ़ गया है दुनिया का सबसे बंडा लोकतंत्र और तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है लेकिन देश विभाजन के दर्द को कभी भूल नही सकता है साथ ही उन्होंने कहा की देश की आज़ादी का जस्न मनाते हुए उन सभी को नमन करता हूँ जिन्होंने आज़ादी के लिए अपने प्राणो की आहुति दे दी |
ये भी पढ़ें : फ़र्ज़ी आईडी बनाना पड़ा महँगा , जाना था सचिवालय पहुँच गया हवालात