Uttarakhand Voter : उत्तराखंड में 10 सालों के अंदर बड़े 30 फीसदी मतदाता
Uttarakhand Voter : राज्य में आगामी 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। विधानसभा चुनाव 5 सालों का भविष्य तय करता है और एक सरकार को उत्तराखंड की गद्दी सकता है। वहीं पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार प्रदेश में 30 तीसरी मतदाताओं की संख्या बड़ी है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार साल 2002 में राज्य में 52 लाख मतदाता थे जो साल 2012 में बढ़कर 63 लाख पहुंच गए।
Uttarakhand Voter :
मैदानों पर बढ़ें मतदाता :
Uttarakhand Voter : इस साल यानी 2022 में अब मतदाताओं की संख्या 83 लाख हो गई है। ऐसे में साल 2012 से 2022 के बीच राज्य में लगभग 30 फ़ीसदी मतदाता बढ़े हैं। एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पहाड़ों से पलायन हो रहा है। नतीजा यह है कि अब मैदानी क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है और दूसरे राज्यों के लोग भी अब उत्तराखंड में बस रहे हैं। राज्य में मैदानी सीटों पर सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
ये भी पढ़ें : श्रीनगर जनसभा में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी