BJP Vs Congress : भाजपा के घोषणापत्र पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
BJP Vs Congress : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र को नकल करार देते हुए कहा है कि भाजपा पहले साल 2017 के घोषणा पत्र का हिसाब दें। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी के घोषणापत्र पर कई सवाल खड़े करें हैं।
BJP Vs Congress :
कांग्रेस के सवाल :
BJP Vs Congress : हरीश रावत ने तो भाजपा के दृष्टि पत्र को दृष्टिबाधित रोग से ग्रस्त बता दिया है और कहा है कि नकल के लिए अकल भी चाहिए होती है। हरीश रावत ने तो यह भी कह दिया कि बीजेपी ने यह घोषणा पत्र कूड़े में डालने के लिए बनाया है। वहीं गौरव बल्लभ ने कहा है कि भाजपा ने अपने साल 2017 के घोषणा पत्र में से सिर्फ कुछ बिंदु को हटा कर इस बार भी वही घोषणा जारी किया है साथ ही कहा कि भाजपा ने रोजगार को लेकर कुछ सोचा ही नहीं है। आपको बता दें भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लव जिहाद, रोजगार, गांव का विकास जैसे कई मुद्दों पर बनाया है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दिया जवाब