Panchayat Election : पंचायत प्रतिनिधियों को दो से अधिक बच्चें पैदा करना पड़ रहा महंगा, एक्ट में संसोधन की माँग

Uk Tak News

Panchayat Election : पंचायत प्रतिनिधियों को दो से अधिक बच्चें पैदा करना महंगा पड़ रहा है. नये पंचायती एक्ट के तहत प्रधान चुनने के बाद भी अगर दो से अधिक बच्चें  होते है तो आपकों कुर्सी गवानी पडेगी. अब प्रतिनिधि एक्ट में संशोधन की मांग कर रहे है।

 

Panchayat Election:Panchayat Election :

अल्मोड़ा जिले में 1165 पंचायत, 395 क्षेत्र पंचायत और 45 जिला पंचायत है. पंचायती एक्ट 2019 के अनुसार दो बच्चों से अधिक होने पर आपकों अपना पद गवाना पड़ेगा. जिसके बाद जिल में 2 ग्राम प्रधान और 1 क्षेत्र पंचायत सदस्य को पद से हटाया गया है. जबकि 2 प्रधान और 1 क्षेत्र पंचायत सदस्य को नोटिस दिया है।

Panchayat Election :अपने साथियों के पदमुक्त होने के बाद जनप्रतिनिधियों भी मानते है कि जब चुनाव के समय योग्य था तो उसे अब पांच सालों तक मौका मिलना चाहिए उससे बाद अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

Panchayat Election :

Panchayat Election : सरकार ने युवाओं को मौका देने के लिए दो से अधिक बच्चें नही होने के साथ ही शैक्षणिक योग्यता भी रखी है, लेकिन अब यही एक्ट चुने गये प्रतिनिधियों पर भारी पड़ रहा है। पिछले 3 सालों में ही अल्मोड़ा जिले में आधा दर्जन प्रतिनिधियों को कुर्सी गवानी पड़ी.

 

ये भी पढ़े: उत्तराखंड का पहला वेस्ट टू एनर्जी प्लांट हुआ शुरू, जनता से की खास अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *