Lathicharge On Youth : लाठीचार्ज को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं से माफ़ी माँगी, कांग्रेस ने कसा तंज

Uk Tak News

Lathicharge On Youth : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के देहरादून में धामी सरकार के बेरोजगारों पर किए गए लाठीचार्ज पर माफी मांगने वाले बयान पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने तंज कसा है।

 

Lathicharge On Youth :

Lathicharge On Youth :

दसोनी ने कहा कि त्रिवेंद्र रावत जी की अंतरात्मा आज अचानक कैसे जाग गई या फिर इस बयान का मतलब किसी पर अप्रत्यक्ष चोट करना है??दसौनी ने कहा कि त्रिवेंद्र का बयान चौंकाने वाला है क्योंकि जब त्रिवेंद्र रावत सूबे के मुख्यमंत्री थे तो गैरसैण में मात्र एक सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर 90 दिनों से ज्यादा आंदोलनरत मातृशक्ति पर दिसंबर की ठंड में वाटर कैनन छोड़े गए और लाठीचार्ज किया गया परंतु उस वक्त चौतरफा घिरने के बाद भी त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश की जनता और मातृशक्ति से अपनी करनी के लिए कोई क्षमा नहीं मांगी ,बल्कि उल्टा धृतराष्ट्र की तरह चुप्पी साध कर बैठ गए।

Lathicharge On Youth :
Lathicharge On Youth : दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रो पर हुई लाठीचार्ज को लेकर सरकार की और से युवाओं से माफ़ी माँगी थी उन्होंने कहा था की पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते में सभी छात्रो से सरकार की और से माफ़ी माँगता हूँ जिसपर कांग्रेस ने उन्हें निशाना बनाया और सरकार पर जम कर हमला बोला है

 

ये भी पढ़े : करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *