Elon Musk Bought Twitter : एलन मस्क ने खरीद डाला टि्वटर, बड़े बदलाव
Elon Musk Bought Twitter : दुनिया के सबसे अमीर टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 44 सौ करोड डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया है। लगभग 3.37 लाख करोड़ में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है। कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष ने बताया के ट्विटर ने एलन मस्क के प्रस्ताव और विश्वसनीयता पर विचार करने के बाद उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
Elon Musk Bought Twitter : यूजर्स को प्रमाणित :
मात्र 16 साल पुरानी इस कंपनी के लिए यह अहम पल है, इसी के साथ एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर डिजिटल शहर का चौराहा जैसा है। जहां पर मानवता के भविष्य के लिए अहम मामलों पर बहस होती है। मैं ट्विटर को बेहतर बनाने पर ध्यान दूंगा, इसी के साथ फर्जी अकाउंट खत्म करना और सभी यूजर्स को प्रमाणित करना मकसद रहेगा।
Elon Musk Bought Twitter :
Elon Musk Bought Twitter : टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने बताया कि ट्विटर का एक मकसद रहा है जिसने दुनिया पर असर डाला है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है उसके काम से मिली प्रेरणा ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। ट्विटर खरीदने के बाद ट्विटर के शहर न्यूयॉर्क में 6% झड़ गए जबकि एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर 2% गिर गए।
ये भी पढ़ें: दो पालतू हाथियों ने मचाया उत्पात, मची अफरा-तफरी