Glass In Patient’s Stomach : मरीज के पेट से निकला कांच का गिलास, डॉक्टर हुए हैरान

Uk Tak News
Glass In Patient’s Stomach : एक प्राइवेट अस्पताल में अजीब मामला सामने आया है, जिसमें 55 साल के एक व्यक्ति के पेट से डॉक्टरों ने कांच का गिलास निकाला, जिसको देख डॉक्टर भी खुद हैरानी में पड़ गए कि आखिर व्यक्ति के पेट में कांच का गिलास कैसे पहुंचा, आपको बता दें कि मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां पर एक व्यक्ति पेट दर्द की समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा |
Glass In Patient's Stomach

Glass In Patient’s Stomach :

Glass In Patient’s Stomach : लेकिन जब डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड किया तब पता चला कि मरीज के पेट में एक गिलास मौजूद है, लेकिन यह गिलास कैसे मरीज के पेट में पहुंचा इसका पता डॉक्टर भी नहीं लगा पा रहे, इसके बाद डॉक्टरों ने व्यक्ति का ऑपरेशन किया और उसके पेट से कांच का गिलास निकाल लिया, हालांकि मरीज ने दावा किया था, कि चाय पीने के दौरान उसने चाय के साथ-साथ गिलास भी निकल गया, लेकिन उसके इस दावे को डॉक्टरों ने संभव नहीं माना है |
Glass In Patient's Stomach

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *