Tiger Attacked Forest Worker : बाघ ने वनकर्मी के सर पर किया हमला
Tiger Attacked Forest Worker : बाघ ने वनकर्मी पर हमला कर वनकर्मी को घायल कर दिया है जिसके बाद वनकर्मी को कोटद्वार बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है | आपको बता दे की वनकर्मी बृजमोहन सुबह 9 बजे अपने साथियो के साथ गस्त के लिए निकला था |
Tiger Attacked Forest Worker : जहा उसका सामना बाघ से हो गया बाघ को देख वनकर्मी बृजमोहन घबरा गया , लेकिन उसी समय बाघ ने बृजमोहन पर हमला कर दिया , बाघ ने बृजमोहन के सर पर हमला कर अपने नाखून बृजमोहन के सर पर गाढ़ दिए , जिससे बृजमोहन जमीन पर गिर पड़ा मगर अपनी सूझ बुझ से बृजमोहन ने बाघ के मुँह में हाथ में पकड़ा डंडा डाल दिया जिससे बृजमोहन की जान बच सकी |
Tiger Attacked Forest Worker :
Tiger Attacked Forest Worker : तभी बृजमोहन के साथ गस्त पर गए उसके साथ बृजमोहन की आवाज़ सुनकर वहां पहुंचे गए और शोर मचाते हुए बाघ पर डाँडो से हमला कर दिया अचानक हुए हमले के कारण बाघ बृजमोहन को छोड़ जंगल में भाग गया | बृजमोहन के साथ उसको लेकर मुंडियापानी पहुंचे गए जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया जहां बृजमोहन का इलाज चल रहा है |
ये भी पढ़ें : सीएम के समाने 7 बाइक पर 27 लोग हुए सवार