Crime In Uttarakhand: पत्नी नहीं आई घर वापस, तो सरफिरा निकला शहर जलाने
Crime In Uttarakhand: राजधानी देहरादून में एक सरफिरे का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। युवक की पत्नी ने मायके से वापस आने से इनकार किया तो युवक पूरे शहर को जलाने निकल पड़ा। सिरफिरे ने देहरादून में दो दुकानों और 12 से ज्यादा वाहनों आग के हवाले कर दिया। युवक ने आईएसबीटी, पटेल नगर, क्लेमेंट टाउन के साथ ही दून अस्पताल तक वाहनों में आग लगाई है। युवक ने देर रात से सुबह तक पूरी घटना को अंजाम दिया।
Crime In Uttarakhand: 
पुलिस कार्यवाही :
Crime In Uttarakhand: एक के बाद एक आग की घटना सामने आने से पुलिस में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस कार्यवाही के दौरान पता लगा कि युवक की पत्नी ने मायके से वापस आने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद युवक ने आग बबूला होकर पूरे शहर को जलाने की ठान ली। हालांकि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने कहा कि वह पूरा शहर जला देगा। जानकारी के मुताबिक युवक की पत्नी पिछले 1 साल से उसकी हरकतों से परेशान होकर उससे अलग रह रही है।