Free Travel In Train : रेल विभाग की इस ट्रेन में लाइफ टाइम फ्री है सफर

Uk Tak News

Free Travel In Train : इंडियन रेलवे के जरिए भारत की लाखों जनता हर रोज सफर करती है। तो यात्रियों सुविधाओं के लिए रेलवे की तरफ से कई कदम उठाए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है रेलवे की एक ऐसी ट्रेन है जिसमें आप जिंदगी भर फ्री सफर कर सकते हैं।

Free Travel In Train :Free Travel In Trainफ्री में सफर :

यह रेल आजादी के ​एक साल बाद यानी 74 सालों से यात्रियों फ्री में सफर कर रही है। इंडियन रेलवे द्वारा चलाई जा रही फ्री ट्रेन के सफर को बहुत कम लोग जानते हैं इस ट्रेन का नाम है भाखड़ा – नंगल ट्रेन। बता दें कि यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर चलती है अगर आपको भी यहां सफर करना है तो अभी इसके जरिए फ्री में सफर कर सकते हैं। बता दें कि यह ट्रेन साल 1948 में शुरू की गई थी और इसका सफर भी बेहद रोमांचक है क्योंकि यह ट्रेन शिवालिक की पहाड़ियों से होते हुए गुजरती है

जिसमें हर दिन 800 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं और इस दौरान टूरिस्ट स्टूडेंट कर्मचारी और आम जनता में सफर करते हैं।

Free Travel In Train

Free Travel In Train :  रेलवे की इस फ्री सेवा ट्रेन सुबह 7:05 पर नंगल से चलती है आज शाम 4:20 पर भाखड़ा डैम पर पहुंचती है। जिसमें एक डिब्बा टूरिस्ट तो 1 महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।

 

ये भी पढ़ें :  कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का विवादित बयान, बोले मिलनी चाहिए महंगी गाड़ियां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *