Burnt Hair Perfume : ऐसे खरीद सकते हैं एलन मस्क का परफ्यूम, चंद घंटों में बिकी हजारों बोतलें
Burnt Hair Perfume : दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने हाल ही में अपना एक परफ्यूम ‘बर्न्ट हेयर’ लांच किया है। इसकी कीमत लगभग $100 है। वही लांच होने के कुछ घंटों बाद ही 10 हजार से ज्यादा इस परफ्यूम की बिक्री हो चुकी है। इसकी कीमत भारतीय रुपए के अनुसार ₹8400 है।
Burnt Hair Perfume :
अगर ‘बर्न्ट हेयर’ का हिंदी मतलब निकाले तो जले हुए बाल कहा जाएगा। एलन मस्क का कहना है कि इस परफ्यूम को पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। वही मार्केट में इस परफ्यूम की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। बता दें कि अपने परफ्यूम को बेचने के लिए एलोन मस्क ने सभी से गुजारिश करते हुए कहा कि प्लीज इसे खरीद लें। बता दें कि The Boring Company वेबसाइट के जरिए आप ये परफ्यूम खरीद सकते हैं और Dogecoin से पेमेंन्ट भी की जा सकती है।
Burnt Hair Perfume : कंपनी ने दावा किया है कि यह परफ्यूम ऐसा है जैसे ‘एक मोमबत्ती मोमबत्ती खाने की मेज पर आसानी से जलती है साथ ही जब आप एयरपोर्ट जाएंगे तो आप पर ध्यान दिया जाएगा’। बता दें कि एलन मस्क ने अपने इस परफ्यूम को बेचने के लिए ट्विट कर लिखा कि इसे खरीदें ताकी मैं ट्विटर खरीद सकूं।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम सातवीं बार बनी एशिया कप की चैंपियन, फाइनल में श्रीलंका को हराया