Uttarakhand Assembly Session: विधानसभा सदन में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने फाड़ी बजट की कॉपी
Uttarakhand Assembly Session : उत्तराखंड के विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा। जिला विकास प्राधिकरण के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया साथ ही कांग्रेसियों ने बजट की कॉपी फाड़ दी। इतना ही नहीं विपक्ष की मार्शल के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
Uttarakhand Assembly Session :
विपक्ष का जोरदार हंगामा :
विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन जिला विकास प्राधिकरण के मुद्दे पर राज्य सरकार से संतुष्टि भरा जवाब न मिलने पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और सदन में बजट की कॉपी भी फाड़ डाली साथ ही विधायक सुमित हृदेश और अनुपमा रावत की मार्शल के साथ धक्का-मुक्की भी हो गई। कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार में जिला विकास प्राधिकरण को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों द्वारा विधायकों से जबरदस्ती किए जाने का भी आरोप लगाया।
जिसके बाद कांग्रेस विधायक सदन में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले धरना खत्म करें , तब आपकी बात सुनी जाएगी
Uttarakhand Assembly Session : विधानसभा स्पीकर रितु खंडूरी के कई बार कहे जाने पर जब मामला शांत नहीं हुआ तो सदन को कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : कैलाश गहतोड़ी को मिला इनाम, वन विकास निगम की जिम्मेदारी