Free Tablet Plan : टेबलेट नहीं खरीदा तो छात्रों से पैसे की रिकवरी करेगी सरकार
Free Tablet Plan : उत्तराखंड सरकार मुफ्त टेबलेट योजना के जरिए उत्तराखंड के बच्चों को सशक्त करने के लिए टेबलेट वितरित करने की योजना बनाई है, इस योजना के तहत ₹12000 छात्र और छात्राओं को दिए जाएंगे, ताकि वह अपने लिए टेबलेट खरीद सके, और टेबलेट से अपनी शिक्षा ले सकें |
Free Tablet Plan : ऐसे में डीपीटी से पैसा लेने के बाद छात्रों को टेबलेट खरीदना अनिवार्य होगा, अगर कोई छात्र पैसा मिलने के बाद टेबलेट नहीं खरीदेगा, तो उससे रिकवरी भी की जाएगी, सरकार ने छात्र-छात्राओं को ₹12000 देने के साथ ही कई पहरे भी बिठा रखे हैं, साथ ही डीएम इस योजना की लगातार समीक्षा करेंगे, मुक्त टेबलेट योजना के तहत सरकार ने 190 करोड़ 85 लाख ₹80000 का बजट भी जारी कर दिया है |
Free Tablet Plan :
Free Tablet Plan : साथ ही इस योजना का लाभ 2022 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को मिलेगा, यदि किसी छात्र के द्वारा स्कूल से टीसी ली जाती है, या एडमिशन नहीं कराया जाता, तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे, सरकार के 12,000 रुपए केवल आधार लिंक खातों में ही आएंगे, साथ ही इस धन से तत्काल टेबलेट खरीदना अनिवार्य होगा, टेबलेट 8 इंच डिस्प्ले 2GB रैम और 4GB फ्रेंडली होना जरूरी होगा |
ये भी पढ़ें : पर्यटकों को खूब भा रहे पहाड़ी व्यंजन, सबसे ज्यादा इसकी डिमांड