Uttarakhand’s First Crocodile Safari : सीएम धामी ने राज्य की पहली क्रोकोडाइल सफारी का किया शुभारंभ

Uk Tak News

Uttarakhand’s First Crocodile Safari : सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आज उत्तराखंड की पहली क्रोकोडाइल सफारी और ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यहां जल्द से जल्द डीपीआर बनाया जाये। जिससे क्रोकोडाइल ट्रेल को मेन रोड से जोड़ा जाये। इसके साथ ही यहां पार्क और कैंटीन भी खोला जाये।Uttarakhand's First Crocodile Safari

Uttarakhand’s First Crocodile Safari : Uttarakhand's First Crocodile Safari

 

 

क्रोकोडाइल ट्रेल में खास :

Uttarakhand’s First Crocodile Safari : इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि क्रोकोडाइल सफारी शुरू होने से खटीमा में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा साथ ही क्रोकोडाइल ट्रेल के बनने से खटीमा में क्रोकोडायल्स का संरक्षण भी हो सकेगा। वहीं ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल में इस समय में सौ से भी ज्यादा मार्श मगरमच्छ हैं। जिनको देखने के लिए चैनलिंग फैंसिंग कराके ‘ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल‘ के रूप में बनाया गया है और तीन व्यू प्वाइंट और वॉच टॉवर भी बनाए गए हैं। Uttarakhand's First Crocodile Safari

 

ये भी पढ़ें: टेबलेट नहीं खरीदा तो छात्रों से पैसे की रिकवरी करेगी सरकार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *