Government Supplementary Budget : सरकार ने अनुपूरक बजट किया पेश, इतना रहा इस बार का बजट
Government Supplementary Budget : विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का अनुपूरक बजट पेश कर दिया है, इस बार का अनुपूरक बजट 1353 करोड़ का रहा है, साथ ही सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड को भी समाप्त करने के लिए विधेयक पेश कर दिया है |


Government Supplementary Budget : आपको बता दें सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही प्रश्नकाल में विपक्ष ने रोजगार का मुद्दा उठाया, साथ ही सदन से वॉकआउट भी किया, प्रश्नकाल में विपक्ष ने बार-बार बेरोजगारी के आंकड़ों पर सवाल उठाए ,साथी नेता प्रतिपक्ष और विपक्षी विधायकों ने सरकार को देने का काम किया, साथ ही सरकार पर आरोप भी लगाए कि सरकार बेरोजगारों को गुमराह करने का काम कर रही है |
Government Supplementary Budget :
Government Supplementary Budget : सरकार लगातार बोलती आई है कि हमने 10 लाख लोगो को रोजगार दिया है, लेकिन अब सदन में कहते हैं कि 7 लाख को रोजगार दिया है साथ ही विपक्ष ने आरोप कहा की लगातार सरकार की ओर से सदन में गलत जानकारी दी जा रही है, जिसके लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की चेतावनी विपक्ष ने सरकार को दी, साथ ही सदन के दूसरे दिन सरकार ने सभी सरकारी कामकाज को निपटाया और देवस्थानम बोर्ड को निरसन विधेयक समेत आठ विधेयक पटल पर रखे