Constitution Marriage Law Rights : वक़ील ने अपनी शादी कार्ड में, संविधान विवाह कानून अधिकारों को छपाया
Constitution Marriage Law Rights : अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक वकील ने ऐसा कार्ड बनवाया जिसमे उन्होंने भारतीय विवाहों को नियंत्रित करने वाले कानूनों और अधिकारों की जानकारी दी है कार्ड में न्याय की तराजू भी है |
Constitution Marriage Law Rights : जिसमे दूल्हा और दुल्हन के नाम लिखे गए है साथ ही कार्ड में लिखा है भारतीय संविधान के अनुछेद 21 के अनुसार विवाह जीवन के अधिकार का घटक है साथ ही वकील साहब ने कार्ड में लिखा है की वकील कभी हाँ या ना नहीं बोलते वो बस नियमो को स्वीकार करते है |
Constitution Marriage Law Rights :
Constitution Marriage Law Rights : इस मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय रविवार 28 नवंबर 2021 है वकील साहब असम से है और अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए संविधान-थीम वाला शादी का कार्ड स्पेशल कार्ड बनवाया है जो की सोशल मीडिया पर जम कर ट्रेंड कर रहा है जिस पर यूजर्स भी खूब चुटकी ले रहे है यूजर्स ने कमेंट में कहा है की जब सविधान का पूरा पाठ पढ़ रहे हो तो शादी भी पंडित की जगह जज से करा लो |
ये भी पढ़ें : अब हो सकती है जेब खली, राजधानी में बढ़ी सख़्ती