Strictness Increased In Capital : अब हो सकती है जेब खाली, राजधानी में बढ़ी सख़्ती
Strictness Increased In Capital : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है एक बार फिर राजधानी देहरादून में बढे कोरोना के केस ने लोगो को डरा दिया है, आपको बता दे एफआरआई में 11 आईएफएस अधिकारियो में कोरोना का संक्रमण पाया गया है |
Strictness Increased In Capital : जिसके कारण एफआरआई को बाहरी व्यक्तियों के लिए बंद कर दिया गया है, साथ ही राजधानी देहरादून में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए प्रशासन भी एक्टिव मोड़ पर आ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने अपना डंडा चलाना शुरू कर दिया है, और सभी से अपील की है, की वो घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाए नहीं तो उन्हें भारी भरकम चालान भरना पड़ेगा |
Strictness Increased In Capital :
Strictness Increased In Capital : अब मास्क न पहनना एक बार फिर भारी पड़ सकता है पहली बार बिना मास्क के मिलने पर 500 का चालान होगा जबकि दूसरी बार बिना मास्क के घूमने पर 700 और तीसरी बार बिना मास्क मिलने पर 1000 का जुर्माना लगाया जायेगा साथ ही जिलाधिकारी आर राजेश का कहना है की सड़को बाजारों में तमाम लोग बिना मास्क के घूम रहे है जो की बीमारी को न्यौता दे रहे है ऐसे लोगो के लिए अभियान चलाया जायेगा और उनका चालान किया जायेगा , साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जायेगा |
ये भी पढ़ें : राजधानी देहरादून में बूंदी रायता फिल्म की हुई शूटिंग