Heli Services In Uttarakhand : उत्तराखंड के इन रूट्स पर शुरू हुई हवाई सेवा
Heli Services In Uttarakhand : आज से उत्तराखंड के किसी भी कोने में जाने के लिए घंटो समय बर्बाद नहीं करना होगा, अब कुछ ही मिनटों में उत्तराखंड में एक कोने से दूसरे कोने यात्री जा सकेंग | इसके लिए राज्य सरकार ने उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के अलग अलग रूट्स पर हेली सेवा शुरू कर दी है ,अब यात्री घंटो का सफर मिनटों में तय कर सकेंगे |
Heli Services In Uttarakhand:

Heli Services In Uttarakhand : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उत्तरखंड पहुंचे , जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सूबे के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया | जिसके बाद केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने हेली सेवाओं का उट्घाटन करके, उत्तरखंड के लोगो और देश विदेश से घूमने आने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है |

Heli Services In Uttarakhand : साथ ही 353 करोड़ की लागत से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बने टर्मिनल भवन का भी लोकार्पण किया गया है इस भवन की खासियत इसकी आधुनिक सुख सुविधाएं होगी इस टर्मिनल में राज्य की विराट संस्कृति से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा | साथ ही टर्मिनल में राज्यपुष्प ब्रह्मकमल की झलक दिखने वाले स्तंभ भी बनाये गए है
ये रहेगा हेली सेवाओं का किराया
कहा से कहा किराया
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2500
सहस्त्रधारा से गौचर 3000
जॉलीग्रांट से श्रीनगर 3581
जॉलीग्रांट से गौचर 4625
Heli Services In Uttarakhand :
पंतनगर से पिथौरागढ़ 4625
देहरादून से हल्द्वानी 5683
देहरादून से पिथौरागढ़ 7999
ये भी पढ़ें : शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन का बड़ा खुलासा