Himachal Assembly Election 2022 : चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान
Himachal Assembly Election 2022 : आज चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत आगामी 12 नवंबर को मतदान तो 8 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे।
Himachal Assembly Election 2022 :
प्रेस कॉन्फ्रेंस :
दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा की गई, जहां मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार है। तो वहीं अब आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है। हालांकि इन चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और चुनाव एक फेस में कराए जाएंगे। ऐसे में 12 नवंबर को मतदान तो 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी साथ ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब इस राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
Himachal Assembly Election 2022 : वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएंगे और नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए आयोग द्वारा खास व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्रों में कोरोना महामारी के तहत सभी नियमों का पालन कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : छठ पूजा को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान