Tourism Advisory For Chardham : मानसून को लेकर तीर्थयात्रियों के लिए पर्यटन विभाग की एडवाइजरी

Uk Tak News

Tourism Advisory For Chardham : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर है और अभी तक लगभग 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। वहीं अब मानसून के मद्देनजर पर्यटन विभाग ने यात्रा को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Tourism Advisory For Chardham :Tourism Advisory For Chardhamश्रद्धालुओं से अपील :

मानसून को लेकर पर्यटन विभाग की एडवाइजरी जारी हो चुकी है जिसके मुताबिक पर्यटन विभाग का कहना है कि मौसम की जानकारी लेने के बाद ही श्रद्धालु यात्रा के लिए आए क्योंकि प्रदेश में प्री – मानसून अपनी दस्तक दे चुका है और मॉनसून के दौरान यात्रा करना चुनौती भरा होगा। वहीं कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी केके जोशी का कहना है सभी तीर्थयात्री मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा के लिए आगे बढ़े और इसके साथ यह सभी श्रद्धालुओं को गर्म कपड़े साथ लेकर चलने के लिए कहा है क्योंकि मौसम की करवट के साथ पहाड़ों में तापमान गिर रहा है।

Tourism Advisory For Chardham

Tourism Advisory For Chardham : बता दें कि मानसून शुरू होने के बाद चा धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है।

Tourism Advisory For Chardham

 

ये भी पढ़ेंं : अग्निपथ योजना में शुरू हुई भर्ती, तारीखों का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *