Agneepath Scheme Recruitment : अग्निपथ योजना में शुरू हुई भर्ती, तारीखों का ऐलान

Uk Tak News

Agneepath Scheme Recruitment : अग्नीपथ योजना में भर्ती शुरू हो गई है। थलसेना वायुसेना और नौसेना में आवेदन करने की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। अग्निवीरों के लिए शैक्षिक योग्यता पहले की तरह है। लेकिन कोशिश होगी कि कुछ भर्ती सीधी आईटीआई संस्थानों से की जाए।

Agneepath Scheme Recruitment :

Agneepath Scheme Recruitmentभर्ती का शेड्यूल : 

अग्नीपथ योजनाओं को तैयार करने वाले जनरल अनिल पुरी का कहना है कि थलसेना वायुसेना और नौसेना में अग्निपथ योजना की भर्ती शुरू हो गई है। यह ठीक उसी तरीके से होगी जैसे रेगुलर सैनिकों के लिए भर्ती होती आई है। जनरल पुरी ने सेना के तीनों अंगों के मानव संसाधनों प्रमुखों के साथ राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भर्ती की जानकारी साझा की है। अग्नि वीरों की भर्ती ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर होगी। फिलहाल अभी सेना के 75% भर्तियां ऑल इंडिया ऑल क्लास के आधार पर ही होती आई है।

Agneepath Scheme Recruitment

Agneepath Scheme Recruitment : 1 जुलाई से सेना के अलग-अलग रिक्रूटमेंट ऑफिसर भर्तियों के लिए रिक्रूटमेंट रैली की तारीख जारी करेंगे। इस दिन से अग्निवीर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगस्त के दूसरे हफ्ते तक रिक्रूटमेंट रैली आज शुरू हो जाएंगे। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर अग्निवीरों के पहले बैच के लिए लिखित परीक्षा होगी। दिसंबर में अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करेगा।

23 जनवरी 2023- अग्निवीरों के दूसरे बैच का कंबाइंड लिखित परीक्षा होगी

23 फरवरी 2023-दूसरा बैच ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करेगा

23 जुलाई 2023-अग्निवीरों का पहला बैच अपनी यूनिट में रिपोर्ट करेगा

पहला चरण

24 जून से 5 जुलाई तक वायु अग्नि वीरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

24-31 जुलाई ऑनलाइन स्टार एग्जाम (250 सेंटर पर)

10 अगस्त— दूसरे चरण के लिए कॉल लेटर

दूसरा चरण (अग्निवीर-वायु सिलेक्शन सेंटर में)

21 अगस्त-28 अगस्त-फेज टू

29 अगस्त-8 नवंबर- मेडिकल

 

रिजल्ट और एनरोलमेंट

1 दिसंबर 2022-प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट

11 दिसंबर 2022–इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लैटर

22-29 दिसंबर 2022-एनरोलमेंट पीरियड

30 दिसंबर 2022-कोर्स शुरु

Agneepath Scheme Recruitment :

Agneepath Scheme Recruitmentनौसेना का रिक्रूटमेंट :

25 जून -रिक्रूटमेंट कैलेंडर

1 जुलाई – ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

9 जुलाई – डिटेल नोटिफिकेशन

15-30 जुलाई -2022 बैच के लिए एप्लीकेशन विंडो

मिड-अक्टूबर -एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट

21 नवंबर 2022 – मेडिकल और आईएनएस चिल्का बेस पर ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग

Agneepath Scheme Recruitment

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *