ED Chapemari on Lalu Yadav : लालू यादव पर लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी का शिकंजा, 15 जगहों पर एकसाथ छापेमारी

Uk Tak News

ED Chapemari on Lalu Yadav : लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव पर ईडी का शिकंजा लगातार कसते जा रहा है….इस मामले में ईडी ने लालू यादव पर शिंकाजा कसते हुए….लालू के करीबियों पर कार्रवाई करते हुए 15 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की कार्रवाई की है..‘लैंड फॉर जॉब’ स्कैम मामलारेलवे में ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती मामलाईडी ने शुरू की कार्रवाईलालू के करीबियों पर कसा शिकंजादिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत 15 जगहों पर छापेमारी।

ED Chapemari on Lalu Yadav :

ED Chapemari on Lalu Yadav :

ED Chapemari on Lalu Yadav : लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की है…. पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक के अबू दोजाना के घर पर भी ईडी की टीम ने पहुंच कर छापेमारी की….आपको बता दें कि पूर्व MLA अबू दोजाना लालू के बेहद करीबी माने जाते हैं…. ईडी के 12 अफसर तड़के सुबह 6 बजे पूर्व MLA अबू दोजाना के घर पहुंचे…. छापेमारी के दौरान अबू दुजाना घर की बालकनी में आए और कहा कि ये कार्रवाई राजनीतिक साजिश है…. दुजाना आरजेडी के पूर्व विधायक हैं…और वो सुरसंड से पिछला चुनाव हार गए गए थे…

ED Chapemari on Lalu Yadav : गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी…. इससे पहले सीबीआई ने पटना में राबड़ी देवी के आवास पर उनसे पूछताछ की थी… इसके अगले दिन सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के घर पहुंची थी…. सीबीआई की टीम ने लालू यादव से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी….. ईडी ने दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव के घर पर भी छापेमारी की है… लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव के परिवार को समन जारी किया है…

ED Chapemari on Lalu Yadav : इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को 15 मार्च को अदालत में पेश होना है… लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है… उस समय लालू यादव रेल मंत्री थे… सीबीआई और ईडी का दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी….आपको बता दें कि लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे… सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था… सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया…और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया… तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया…

ED Chapemari on Lalu Yadav : सीबीआई का कहना है कि पटना में लालू यादव के परिवार ने 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कथित तौर पर कब्जा किया हुआ है… इन जमीनों का सौदा नकद में हुआ था… लालू परिवार ने नकद देकर इन जमीनों को खरीदा था. सीबीआई के मुताबिक, ये जमीनें बेहद कम दामों में बेच दी गई थीं. रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने के आरोपों के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी जांच कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी. इस मामले में लालू यादव के करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी अभियुक्त हैं. आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था. भोला 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे..

ED Chapemari on Lalu Yadav :

ED Chapemari on Lalu Yadav :  ED के मुताबिक… कुछ उम्मीदवारों के आवेदनों को अप्रूव करने में जल्दबाजी दिखाई गई. कुछ आवेदनों को तीन दिनों में ही अप्रूव कर दिया गया. पश्चिम मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने उम्मीदवारों के आवेदनों को बिना पूरे पते के भी अप्रूव कर दिया और नियुक्त कर दिया…. कुल मिलाकर लालू यादव एंड फैमिली ने कथित तौर पर 7 उम्मीदवारों को जमीन के बदले नौकरी दी थी. इनमें से पांच जमीनों की बिक्री हुई थी, जबकि दो गिफ्ट के तौर पर दे दी गयी थी..

ED Chapemari on Lalu Yadav : लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई और ईडी लगातार लालू यादव और इस मामले में लालू के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसते जा रही है….ईडी ने लालू यादव और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर अपनी जांच और तेज कर दी है…माना जा रहा है कि ईडी की ये कार्रवाई यहीं रुकने वाली नहीं है….आने वाले समय में इस घोटाले से जुड़े कई और आरोपियों पर भी ईडी अपना शिकंजा कस सकती है….

ये भी पढ़े  : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *