Chardham Yatra Trip card : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर

Uk Tak News

Chardham Yatra Trip card : परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने सचिवालय देहरादून में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली….बैठक में परिवहन विभाग की सचिव अरविन्द सिंह हयाँकी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे….सचिव परिवहन द्वारा वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में माह फरवरी, 2023 तक घटित सड़क दुर्घटनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया।

Chardham Yatra Trip card :

Chardham Yatra Trip card :

Chardham Yatra Trip card : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही ट्रिप कॉर्ड बनेंगे ,राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की मीटिंग में इसपर मुहर लगी , साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियों और रोड की कंडीशन पर भी रिपोर्ट में डिटेल दी गई, जिसमें मंत्री ने ब्लैक स्पॉट को चिंहित कर सुधारीकरण के निर्देश दिये गये , परिवहन मंत्री ने चारधाम रूटों पर चलने वाली गाड़ियो की फिटनेस और एक्सीडेन्ट की स्थिती में जान माल की रक्षा करने के लिए प्रभावी कदम उठाने जाने की तैयारियों पर गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिये

Chardham Yatra Trip card :

Chardham Yatra Trip card :  जाम की स्थिती से निपटने के लिए बने रोडमैप को भी मंत्री ने देखा और ड्राइवर और कंडक्टर की ट्रेनिंग पर भी जोर दिया ,वहीं राज्य में सड़क दुर्घटना में मृत्यु मुआवजे की राशि को भी बढ़ाया गया है , बिना मजिस्ट्रेट जांच के पीड़ित परिवार को 2 लाख रूपये का मुआवजा दिया जा सकेगा

ये भी पढ़े  : नई दिल्ली में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से मुख्यमंत्री धामी ने की भेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *