UP Crime Rate : महिला अपराध के निस्तारण में यूपी सभी राज्यों से आगे, जीरो टालरेंस नीति से लगा लगाम

Uk Tak News

UP Crime Rate : महिलाओं के खिलाफ अपराधों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है…एनसीआरबी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि रेप और पॉक्सो के मामलों के निस्तारण में देश में पहला स्थान यूपी को मिला है…वहीं दो महीने के अंदर रेप, पॉक्सो को जांच पूरी करने में यूपी देश में पांचवें नंबर पर है…

UP Crime Rate :

UP Crime Rate :

UP Crime Rate : सीएम योगी ने जब से यूपी से कमान संभाली है, तब से यूपी की छवि बदलती जा रही है…माफियाओं पर शिकंजा लगातार कंसजा जा रहा है तो वहीं यूपी में महिला अपराधों के निस्तारण के मामलों में भी कमी आई है…मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराधों को कम करने, इन अपराधों में लिप्त आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए संकल्पित हैं…यहीं वजह है कि प्रदेश में पिछले छह सालों में इन अपराधों में काफी कमी आई है…सीएम योगी स्वयं महिला अपराधों समेत प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करते रहे हैं तो वहीं, मुख्य सचिव द्वारा हर महीने समीक्षा बैठक और डीजीपी द्वारा पुलिस अधिकारियों को समय-समय पर इन अपराधों को लेकर जारी दिशा-निर्देशों से ऐसे अपराधों पर नियंत्रण लाने में काफी हद तक सफलता मिली है…

UP Crime Rate :

UP Crime Rate : हाल ही में एनसीआरबी ने आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों के निस्तारण में प्रदेश को पूरे देश में पहला स्थान दिया है…वहीं, इन मामलों में दर्ज एफआईआर में दो महीने के अंदर जांच प्रक्रिया पूरी करने में उत्तर प्रदेश देश में पांचवें स्थान पर है…मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में महिला और बच्चियों संबंधी अपराध आईपीसी की धारा 376, महिला उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें पुलिस अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इन अपराधों पर लगाम लगाने के साथ दर्ज मामलों कम से कम समय में आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही…

UP Crime Rate : इस पर पुलिस अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि 27 फरवरी 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार आईपीसी की धारा-376 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज 77 हजार 44 एफआईआर में से 75 हजार 331 मामलों को निस्तारित कर 97.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है…वहीं NCRB ने भी इसकी पुष्टि की है…उन्होंने सीएम योगी को बताया कि इन मामलों में दूसरे स्थान पर गोवा है, जिसका रेश्यो 97.30 प्रतिशत है, जबकि तीसरे स्थान पर पुडुचेरी है, जिसका रेश्यो भी 97.30 है…

UP Crime Rate :वहीं इसके बाद मणिपुर का 23.7 प्रतिशत और असम का 35.4 प्रतिशत है… उत्तर प्रदेश के जिलों की बात करें तो भदोही में 7 नवंबर से 27 फरवरी के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित कुल 221 मामले दर्ज किए गए, जिसे बिना देर किए हुए सभी मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है…दूसरे पायदान पर श्रावस्ती है जहां 358 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 356 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई…इसका रेश्यो 99.44 प्रतिशत रहा…वहीं तीसरे पायदान पर झांसी रहा, जहां 668 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 663 मामलों में फाइनल रिपोर्ट समिट की गई…इसका रेश्यो 99.25 प्रतिशत रहा..

UP Crime Rate :

UP Crime Rate : आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर की दो महीने के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी करने में 71.8 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार दो महीने से अधिक जांच लम्बित होने के मामलों में 0.5 प्रतिशत के साथ उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है…इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद गृह विभाग के अधिकारियों को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित जांच को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये…उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब अगली बैठक हो तो इन दोनों बिंदुओं पर भी उत्तर प्रदेश देश में पहले पायदान पर हो…

UP Crime Rate : इससे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रदेश की एक अलग छवि बनेगी…अच्छी छवि का सीधा प्रभाव निवेश पर पड़ेगा…इससे हम प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के सपने को जल्द से जल्द पूरा कर सकेंगे…सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन मामलों में जिन जिलों का प्रदर्शन अच्छा नहीं है इन पर खासा फोकस किया जाए…इससे जहां प्रदेश में महिला संबंधी अपराध में कमी आएगी वहीं दूसरी ओर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा…

UP Crime Rate : सीएम योगी लगातार नारी सशक्तिकरण के विकास को लेकर पूरजोर ध्यान दे रहे है, इसी का नतीजा है कि आज यूपी महिला अपराधों के निस्तारण में देश के अग्रणी राज्यों में अव्वाल आया है…इतना ही नहीं सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए विमेन हेल्पलाइन जैसी कई सुविधाएं मुहैया कराई है…साथ ही महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के जरिए महिलाओं के रोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है…इसी का नतीजा है कि आज यूपी में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं….

ये भी पढ़े  : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *