Viral News : बारिश ना होने से नाराज युवक ने इंद्रदेव पर कराई शिकायत दर्ज
Viral News : बारिश ना होने से नाराज युवक ने इंद्रदेव पर ही एफआईआर दर्ज करा डाली। मामला उत्तर प्रदेश गोंडा का है। दरअसल इन दिनों धान रोपाई का समय है जिसके लिए बहुत अधिक पानी की जरूरत होती है ऐसे में बारिश ना होने से किसान परेशान है और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिसको लेकर किसानों की तरफ से अलग-अलग तरह के टोटके करने की खबरें आ रही हैं।
Viral News : इंद्रदेव पर शिकायत दर्ज :
Viral News : लेकिन उत्तर प्रदेश के एक युवक ने इंद्र देवता को अपना विरोधी मान लिया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी साथ ही अधिकारियों से निवेदन भी किया कि जल्द से जल्द इंद्रदेव पर कार्यवाही करने की भी कृपा करें। यह पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें की उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान सुमित कुमार यादव ने उप जिलाधिकारी को शिकायत दी। जिसमें लिखा था कि कई महीने से बारिश नहीं हो पा रही है। जिससे खेती प्रभावित हो रही है हालांकि सुमित कुमार यादव के शिकायत पत्र को तहसीलदार ने कार्रवाई के लिए फॉरवर्ड भी कर दिया है।
ये भी पढ़ें : सावन के महीने में ना करें ऐसी गलती, नहीं मिलेगा फल