Sawan Somvar Vrat :सावन के महीने में ना करें ऐसी गलती, नहीं मिलेगा फल
Sawan Somvar Vrat : आज सावन का पहला सोमवार है और ऐसे में पूरा उत्तराखंड शिवमय हो गया है। यहां सभी मंदिरों में बम बम भोले और हर महादेव के जयकारे गूंज उठे। जहां केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी तो हरिद्वार में भगवान शिव की ससुराल कहे जाने वाले कनखल में भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला।
Sawan Somvar Vrat :
ना करें ऐसी गलतियां :
कहा जाता है कि सावन का सोमवार भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है। इसलिए इस दिन शिवालयों में शिव भक्तों की मिलती है। मंदिरों में चंदन गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाने जा रहे हैं। लेकिन अगर आप भी सावन के सोमवार का व्रत रख रहे हैं। तो ऐसी गलतियां ना करें नहीं तो व्रत का फल आपको नहीं मिलेगा। इसलिए भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए
Sawan Somvar Vrat : कहा जाता है कि महिलाओं को भगवान शिव की पूजा करते समय शिवलिंग पर हाथ नहीं लगाना चाहिए क्योंकि मां पार्वती महिलाओं द्वारा शिव छूने पर नाराज होती हैं।
शिवलिंग पर कभी भी हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए भक्त शिवलिंग पर चंदन भस्म दूध बेलपत्र या भांग चढ़ा सकते हैं।
अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए क्योंकि काले रंग को नकारात्मक का प्रतीक माना जाता है।
सावन का व्रत रखने वाली महिलाएं प्याज लहसुन माल शराब या बैगन का सेवन ना करें क्योंकि यह सब तामसिक भोजन में आता है।
ये भी पढ़ें : चमोली में घसयारी महिलाओं और पुलिस के बीच नोकझोंक