IAS R Rajesh Kumar : डॉक्टर आर राजेश को स्वास्थ्य विभाग की दी गई जिम्मेदारी
IAS R Rajesh Kumar : देहरादून के जिलाधिकारी रहे डॉ राजेश कुमार को शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉक्टर आर राजेश को चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है साथ ही आईएएस आर राजेश कुमार को एनएचएम के निदेशक की भी जिम्मेदारी दी गई है।
IAS R Rajesh Kumar :लंबा अनुभव :
बता दें की राजेश कुमार को 2021 में देहरादून का डीएम बनाया गया था और वह 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं आर राजेश कुमार मूलतः तमिलनाडु से हैं। राजेश कुमार की पढ़ाई दक्षिण भारत में ही पूरी हुई पढ़ाई करने के साथ ही उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की और साल 2007 में वह दिन आया है जब उनका चयन यूपीएससी में हो गया। जिसमें कि उन्होंने उत्तराखंड कैडर को सिलेक्ट किया और आईएएस बनने के बाद राजेश कुमार ने पहाड़ी क्षेत्रों में लंबा अनुभव प्राप्त किया।
IAS R Rajesh Kumar : उत्तराखंड के दुरुस्त जिले उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में आर राजेश जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं और उस दौरान लोगों की समस्या जानने के लिए कई क्षेत्रों तक पैदल भी सफर कर चुके हैं साथ ही उन्होंने शासन में रहकर सिविल एविएशन, पेयजल और कौशल विभाग जैसे विभागों की भी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
ये भी पढ़ें : बारिश ना होने से नाराज युवक ने इंद्रदेव पर कराई शिकायत दर्ज