Vidhansabha Chunav 2022 : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
Vidhansabha Chunav 2022 :चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है ऐलान के साथ ही पांच राज्यों में आचार संहिता लागू की, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर, में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं जबकि पंजाब में 117 उत्तराखंड में 70 गोवा में 40 और मणिपुर में 60 सीटें हैं |
Vidhansabha Chunav 2022 : उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा, 14 फरवरी को मतदान उत्तराखंड में संपन्न हो जाएगा, आज से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से रूबरू होकर कहा कि 14 फरवरी को 70 विधानसभा में मतदान होगा और 10 मार्च को सभी राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे |
Vidhansabha Chunav 2022 : 5 राज्यों में 7 चरणों में चुनाव होगा, डोर टू डोर कैंपियन में सिर्फ 5 लोगों को ही अनुमति होगी, इसी के साथ चुनावी रैलियों पर 15 जनवरी तक पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा | प्रत्याशी इस बार केवल ₹40,00,000 ही खर्च कर पाएंगे, नामांकन की आखिरी तिथि उत्तराखंड में 25 से 28 जनवरी रहेगी, जबकि नामांकन जांच 29 जनवरी और नाम वापसी 31 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना 21 जनवरी को जारी की जाएगी |
Vidhansabha Chunav 2022 :
Vidhansabha Chunav 2022 : साथ ही चुनाव आयोग ने सुविधा एप बनाई जिससे प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे, इसी के साथ KNOW YOUR कैंडिडेट ऐप भी बनाई, जिसमें कैंडिडेट अपने आप को जान सकेंगे, चुनाव में गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा , सभी एजेंसियों को चुनाव आयोग ने अलर्ट मोड पर रखा हुआ है, साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के नियमों का उल्लंघन करने पर शक्ति बढ़ती जाएगी, सभी चुनाव कर्मचारियों को वैक्सीनेटेड किया जाएगा |
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार 52 लाख से ज्यादा रुपए कर रही पूर्व विधायकों पर खर्च, जानिए किसको कितना मिल रहा लाभ