Uttarakhand Government Spending : उत्तराखंड सरकार 52 लाख से ज्यादा रुपए कर रही पूर्व विधायकों पर खर्च, जानिए किसको कितना मिल रहा लाभ
Uttarakhand Government Spending : उत्तराखंड सरकार हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन उत्तराखंड के 95 पूर्व एमएलए को दे रही है, हालांकि उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन सुविधा समाप्त कर दी है, कर्मचारियों को समय से वेतन तक नहीं मिल पा रहा है, लेकिन ऐसे में भी उत्तराखंड सरकार ने अपने पूर्व विधायकों का ध्यान रखा है |
Uttarakhand Government Spending : जिसमें उत्तराखंड सरकार 95 पूर्व विधायकों को 52 लाख से अधिक प्रतिमाह पेंशन दे रही है, इसमें कुछ विधायक ऐसे भी हैं , जो उत्तराखंड गठन से पहले से पेंशन का लाभ उठा रहे हैं, आपको बता दें के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और हरीश रावत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, विधायकों में सबसे कम 14,000 के पेंशन केरन मेयर को मिल रही है, तो सर्वाधिक ₹91,000 राम सिंह सैनी को पेंशन के तौर पर मिल रहे हैं |
Uttarakhand Government Spending :
Uttarakhand Government Spending : आपको बता दें 40,000 रुपए 7 विधायकों को जबकि 46,000 रुपए 24 विधायकों को और 50,000 रुपए 18 विधायकों को और 58,000 रुपए 25 विधायकों को 62,000 रुपए 7 विधायकों को 67,000 रुपए 7 विधायकों को 73000 रुपए 2 विधायकों को 76000 रुपए 1 विधायक को 79 हजार एक विधायक को 85 हजार एक विधायक को पेंशन का लाभ उत्तराखंड सरकार दे रही है, पूर्व विधायकों पर उत्तराखंड सरकार हर महीने ₹52,00,000 से ज्यादा खर्च कर रही है, उत्तराखंड सरकार के कर्मचारी आए दिन अपनी पेंशन के लिए प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं , ऐसे में उत्तराखंड सरकार कर्मचारियों को पेंशन लाभ ना देकर पूर्व विधायकों को पेंशन का लाभ दे रही है |
ये भी पढ़ें : धामी की सरकार को 6 महीने पुरे, ताबड़तोड़ किया जिलों का प्रवास, ये लिए बड़े फैसले