Truck Crushed Five Laborers : तेज रफ़्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को कुचला
Truck Crushed Five Laborers : काशीपुर में तेज रफ़्तार ट्रक ने पांच मजदूरों को कुचल दिया | जिसके बाद एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी , अन्य चार घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां मजदूरों का इलाज चल रहा है साथ ही हादसे में ट्रक चालक की भी मौत हो गयी है | फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
Truck Crushed Five Laborers :

Truck Crushed Five Laborers :देर रात काशीपुर में स्टोन क्रेशर से डंपर उप खनिज से भरकर आ रहा था , तभी ट्रक का एक्सेल टूट गया एक्सेल टूटने से डम्पर की रेत जमीन पर गिर गयी जिसको समेटने के लिए मजदूर काम कर रहे थे की इतनी देर में तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से आकर मजदूरों को रौंद दिया हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की भी मौत हो गयी |

Truck Crushed Five Laborers :साथ ही पुलिस का कहना है की वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य लोगो का अभी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है और डम्पर चालक के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है |
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के इन रूट्स पर शुरू हुई हवाई सेवा