Top Rank In Gate : 64 साल के सत्यनारायण ने GATE का एग्जाम किया क्रैक
Top Rank In Gate : कहते हैं कि पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती। इसी कहावत को आंध्रप्रदेश के वी सत्यनारायण रेड्डी ने सच कर दिखाया है। अनंतापुर के रहने वाले सत्यनारायण ने 64 साल की उम्र में गेट का एग्जाम क्वालीफाई किया है उन्होंने 140 रैंक हासिल की है। इसके बाद अब वह हायर एजुकेशन के लिए आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं। आपको बता दें सत्यनारायण के दो बेटे और पोते पोतियो भी हैं।
Top Rank In Gate: 
पढ़ाई का जज्बा :
Top Rank In Gate : नौकरी से रिटायर होने के बाद हर कोई सोचता है कि अब सुकून भरी जिंदगी जीयेगा। लेकिन इस उम्र में भी सत्यनारायण ने पढ़ाई का जज्बा कायम रखा के साथ ही उन्होंने लोगों की सोच भी बदल दी है। सत्यनारायण ने राज्य विभाग में 40 वर्षों तक इंजीनियर के तौर पर काम किया है। रिटायर होने के बाद उन्होंने जेएनटीयू एमटेक किया है। इसके बाद उन्होंने 2022 के गेट परीक्षा का एग्जाम दिया और 140 रैंक हासिल की। ये भी पढ़ें : कब खत्म होगा उत्तराखंड के सीएम फेस का सस्पेंस?