MLA Uttarakhand : विधायक कल लेंगे विधानसभा में शपथ
MLA Uttarakhand : उत्तराखंड की सभी 70 सीटों के विधायक कल विधानसभा में शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधायकों के शपथ के लिए विधानसभा को भव्य तरीके से सजाया गया है। कल सुबह 11:00 बजे सभी विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए भी कहा गया है।
MLA Uttarakhand : 
विधायक दल की बैठक :
हालांकि कल शाम को विधायक दल की बैठक भी होगी। जिसमें तय हो जाएगा कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री कौन होंगे और 21 मार्च को नए मुख्यमंत्री परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे इसके लिए भाजपा ने तैयारियों को पूरा कर लिया है।
ये भी पढ़ें : 64 साल के सत्यनारायण ने GATE का एग्जाम किया क्रैक