Crocodile Killed Child : बच्चे को मगरमच्छ ने जिंदा निकला, एक्स-रे में मिला खाली पेट

Uk Tak News

Crocodile Killed Child : खटीमा के सुनपहर गांव में 13 साल के एक बच्चे को मगरमच्छ ने नदी में खींच कर जिंदा निकल लिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी और गोताखोरों ने जाल में फंसा कर मगरमच्छ को पकड़ तो लिया। लेकिन जब उसका एक्स-रे किया गया तो उसका पेट खाली पाया गया।

Crocodile Killed Child :  Crocodile Killed Childएक्स रे में मिला पेट खाली :

दरअसल सुनपहर गांव में 13 साल का एक बच्चा अपनी भैंस को नदी पार करा रहा था और इसी दौरान मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच कर अपना शिकार बना लिया। ग्रामीण और बच्चे के परिजन मगरमच्छ के पेट से बच्चे को बाहर निकालने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद वन विभाग ने जाल में फंसा कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और मगरमच्छ की मेडिकल जांच कराने का आश्वासन देने पर परिजन शांत हुए। लेकिन मगरमच्छ के एक्स रे में उसका पेट खाली का पाया गया। हालाकिं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चे के परिजनों से बात करके हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

Crocodile Killed Child

Crocodile Killed Child : पुलिस का अनुमान है कि घटनास्थल पर कई सारे मगरमच्छ हो सकते हैं और सिर्फ एक ही मगरमच्छ पकड़ा गया है और उसके पेट में कुछ नहीं मिला है। Crocodile Killed Child

 

ये भी पढ़ें : सिनी शेट्टी ने जीता ‘मिस इंडिया 2022’ का ताज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *