SIT Investigation In Uttarkashi : फोटो कॉपी मशीन ने कैसे रोकी एसआईटी की जांच
SIT Investigation In Uttarkashi : उत्तरकाशी जिले में एसआईटी की जांच के दौरान एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक फोटो कॉपी मशीन ने एसआईटी की जांच रोक दी।
SIT Investigation In Uttarkashi :
एसआईटी की जांच रूकी :
बताया जा रहा है कि फोटो कॉपी मशीन खराब नहीं, बल्कि उस पर काम का दबाव ज्यादा होने के कारण भ्रष्टाचार के विरुद्ध हो रही एसआईटी की जांच के लिए दो विभागों में हुए कार्यों के सूची की जांच नहीं हो पाई। दरअसल उत्तरकाशी के जिला पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसआईटी की चार टीमों ने स्थली निरीक्षण किया और पिछले 2 सालों के विकास कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसके तहत 748 कार्यों की जांच होगी और इस जांच का ब्यौरा लगभग 21 हजार पेजों से अधिक है ।
लेकिन उत्तरकाशी के जिला पंचायत में केवल एक ही फोटो कॉपी की मशीन है ऐसे में 21 हजार पेजों की फोटो कॉपी करने में समय तो लगेगा ही।
SIT Investigation In Uttarkashi : तो वहीं एसआईटी को जिला पंचायत के एएमए श्यामलाल ने बताया कि 21 हजार पेजों की फोटो कॉपी करने में देरी हो रही है क्योंकि जिला पंचायत में एक मशीन है और एसआईटी की जांच की रफ्तार थम गई।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ पर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, ट्रेनें हुई रद्द