Yoga Camp In LBSNAA : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई अधिकारियों की योगा क्लास, जवानों से की मुलाकात
Yoga Camp In LBSNAA : मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में चल रहे चिंतन शिविर के आखिरी दिन की शुरुआत योगा शिविर से की गई। जिसमें सीएम धामी के साथ मुख्य सचिव और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने योगा किया।
Yoga Camp In LBSNAA :
LBSNA के 11 आलंदी ग्राउंड में आज योग शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें योगा प्रशिक्षकों के द्वारा सीएम धामी और अधिकारियों को योगा अभ्यास कराये। इससे पहले सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक करते हुए अकादमी के गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। जहां मौजूद सभी लोगों ने उनका अभिनंदन किया।
जिसके बाद सीएम धामी ने पूरे परिसर का राउंड लगाया और वहां स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को नमन किया।
Yoga Camp In LBSNAA : बता दें कि राज्य सरकार द्वारा LBSNAA में 3 दिन का चिंतन शिविर आयोजित किया गया है, जिसका आज आखिरी दिन है और इस दौरान सभी जिलाधिकारियों, अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के विकास को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है साथ ही प्रदेश की समस्याओं के निस्तारण के लिए चिंतन किया।
ये भी पढ़े : धरने पर बैठे गुमशुदा केदार भंडारी के परिजन, कांग्रेस का मिला समर्थन