Agnipath Protest In Uttarakhand : अग्निपथ पर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन, ट्रेनें हुई रद्द
Agnipath Protest In Uttarakhand : अग्निपथ योजना को लेकर जहां उत्तराखंड में प्रदर्शन जारी है, तो आज राजधानी देहरादून, चमोली हरिद्वार और हल्द्वानी में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
Agnipath Protest In Uttarakhand :
युवाओं का प्रदर्शन :
जहां राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में युवाओं ने सचिवालय कूच किया। हालांकि पुलिस फोर्स ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। लेकिन योजना के विरोध में उतरे युवा रास्ते पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं आज भारत बंद के आवाहन पर देहरादून के परेड ग्राउंड में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया साथ ही इस योजना को वापस ले जाने की मांग की। जहां भारत बंद के ऐलान के बाद राज्य की पुलिस अलर्ट पर है तो युवाओं का प्रदर्शन भी जारी है।
Agnipath Protest In Uttarakhand : इसी बीच अग्निपथ योजना के विरोध के मद्देनजर प्रदेश में 27 ट्रेनें भी रद्द की जा चुकी है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है और पूछताछ केंद्र में भारी भीड़ भी लग गई है।
ये भी पढ़ें : कर्मचारी का रेजिग्नेशन लेटर वायरल, लिखा-मजा नहीं आ रहा