First Space hotel : बनने जा रहा दुनिया का पहला स्पेस होटल, मना सकेंगे छुट्टियां

Uk Tak News

First Space hotel : अब कुछ ही सालों में पृथ्वी से लोग छुट्टियां मनाने के लिए अंतरिक्ष में जा सकेंगे और इसके लिए स्पेस टूरिज्म ने शुरुआत कर दी है यानी अब हर कोई स्पेस में जाकर तारों को देख पाएगा।

First Space hotel :

First Space hotelदुनिया का पहला स्पेस स्टेशन :

तीन साल बाद यानी साल 2025 में अंतरिक्ष में छुट्टियां मनाने के लिए स्पेस होटल में रह सकेंगे। इसके लिए ऑर्बिटल असेंबली कॉर्प कंपनी ने 2 स्पेस स्टेशन बनाने की घोषणा कर दी है और दुनिया का पहला स्पेस स्टेशन साल 2025 में शुरू हो जाएगा और इसमें 28 लोग रहे सकेंगे। हालांकि इसकी घोषणा साल 2021 में ही कर कर दी गई थी। लेकिन अब 3 साल बाद यह सपना सच हो जाएगा।इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि वह एक ऐसा स्पेस बिजनेस पार्क बनाएं जिसमें टूरिस्ट आसानी से रह सकें और साथ ही वह ऐसा डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं जहां गुरुत्वाकर्षण बल भी होगा। First Space hotel

First Space hotel : यह दुनिया का पहला हाइब्रिड स्पेस स्टेशन होगा जिसमें कृत्रिम गुरुत्वाकर्षण की सुविधा मिलेगी और यहां पृथ्वी के जैसे सामान्य काम घूमना खेलना कर सकेंगे। वैसे तो अभी सिर्फ घोषणा ही है लेकिन भविष्य में स्पेस होटल को लेकर कई मॉडल तैयार किए गए हैं।

First Space hotel

 

ये भी पढ़ें : फोटो कॉपी मशीन ने ​कैसे रोकी एसआईटी की जांच

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *